December 23, 2024

मुख्यमंत्री बघेल और राज्यपाल अनुसुईया उईके ने प्रदेशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

0
cm and rajyapaal

रायपुर| सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने आम जनता की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि संकटमोचन हनुमान जी सभी विपत्तियों को हर कर कल्याण करने वाले हैं । पवनपुत्र का जीवन हमें बुराइयों के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है। सीएम बघेल ने प्रार्थना की है कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण रुपी संकट से जल्द मुक्त हो।

राज्यपाल अनुसुईया उईके ने हनुमान जयंती के अवसर पर देश वासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा कि पवनपुत्र का जीवन भक्ति और शक्ति का प्रतीक है जो हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। भारतीय परंपरा में श्री हनुमान बल, बुद्धि, विद्या और भगवान राम के प्रति अनन्य भक्ति के प्रतीक हैं जिन्होंने आस्था भाव से हर दुरूह चुनौती पर सहज ही सफलतापूर्वक विजय प्राप्त की। पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों को अष्ट सिद्धि और नव निधि प्रदान करते हैं। बजरंगबली अपने भक्तो को आठ प्रकार की सिद्धयां तथा नौ प्रकार की निधियां प्रदान करते हैं। राज्यपाल ने कोरोना  में घर पर रहकर ही हनुमान जयंती मनाने की अपील करते हुए हमेशा मास्क पहनने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed