NHM कर्मचारी संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर,कर्मचारियों के हड़ताल से स्वास्थ विभाग में हड़कंप
राजनांदगांव – एक सूत्री मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है । जिससे कोरोना संक्रमण की इस महामारी में करोना टेस्ट कराने वालों के अलावा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य दिक्कतें भी सामने आ खड़ी हुई है।
दरअसल प्रदेश स्तर पर आज से छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ अपने 1 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गया है। इसी के तहत राजनांदगांव में भी स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ विभाग पर काफी गहरा असर देखने को मिल रहा है । जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अपनी चरम सीमा पर है और लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इन कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप सा मच गया है। इन कर्मचारियों के भरोसे ही टुनाइट टेस्ट लैब चल रहा था। जिस पर आज विराम लग गया है । इससे कोरोना मरीजों की जांच में बड़ा असर देखने को मिलेगा। इस संबंध में कर्मचारी संघ के सदस्य सतन्जय ठाकुर ने बताया कि हमारी एक सूत्री मांग थी कि हमें नियमित किया जाए। लेकिन 15 साल हो गए, इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया । इसके पूर्व भाजपा सरकार ने आश्वासन दिया था और स्वयं स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन पर आकर आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार आती है तो हम सभी कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे। लेकिन सरकार आने के बाद हुई। उन्होंने कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया और अब कांग्रेस की सरकार है उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि हम कर्मचारियों को नियमित करेंगे। लेकिन आज तक कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है जिसके चलते आज से कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने मजबूर हुआ है।