संसद के सभी कर्मचारी अब घर से करेंगे काम, लॉकडाउन को देखते हुए लिया गया फैसला
नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और इसके मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए संसद के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. इस सिलसिले में रविवार को लोकसभा सचिवालय ने एक आदेश भी जारी कर दिया. राज्यसभा सचिवालय ने कुछ दिनों पहले ही ऐसा ही आदेश जारी किया था. इन आदेशों के मुताबिक, “संसद में काम करने वाले सभी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे. हालांकि यह काम की अनिवार्यता पर निर्भर करेगा.”
लोकसभा सचिवालय ने अपने आदेश में कहा, “कोरोना के बढ़ते मामलों और दिल्ली में बढ़ाए गए लॉकडाउन को देखते हुए, सक्षम प्राधिकारी ने फैसला लिया है कि लोकसभा सचिवालय के सभी कैटेगरी के कर्मचारी घर से काम करेंगे.” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजधानी में लॉकडाउन की सीमा एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में इसकी दर में भी वृद्धि हुई है.