बड़ी खबर: रायपुर स्थित राजधानी सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में पहुंची एफएसएल और विधुत विभाग की टीम, 12 सैम्पल किये सीलबंद
रायपुर| रायपुर के राजधानी सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में पिछले दिनों आग लग गई थी, आज एफएसएल और विधुत विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच की और मौके पर ही करीब 12 सैम्पल सीलबंद किये|
मिली जानकारी के अनुसार एफएसएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक टी एल चंद्रा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय जांच टीम अस्पताल पहुंची जिसमें विधुत विभाग के निरीक्षक भी टीम में शामिल थे उन्होंने पीपीई किट पहनकर अस्पताल के अंदर जाकर जांच की और सैम्पल सीलबंद किये| दोनो विभाग एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दे देंगे|बात दें की अग्निकांड के एक हफ्ते बाद भी स्वास्थ और फायर सेफ्टी विभाग की टीम जाँच के लिए घटनास्थल नही पहुंची हैं|