जरा हटके : प्रेमी संग फ़रार हुई किशोरी, फिर पहुँची थाने, बोली…
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| अपने प्रेमी के साथ फरार हुई किशोरी गुरुवार को खुद थाने पहुंच गयी। थाने पहुंचकर उसने पुलिस से कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गयी है। उसने प्रेमी से निकाह कर लिया है। पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। कस्बे के एक युवक का यहीं की एक किशोरी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 10 दिन पूर्व किशोरी प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी थी।
किशोरी के परिजनों ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाना नवाबगंज में मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी थी। इससे परेशान प्रेमिका ने अपना एक वीडियो वायरल कर खुद को बालिग बताते हुए मर्जी से प्रेमी के साथ जाने और उससे निकाह करने की बात कही थी।
गुरुवार की शाम प्रेमिका खुद थाने पहुंच गयी। जहां उसने पुलिस से कहा कि अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी। वह बालिग है उसने प्रेमी से निकाह कर लिया है। पुलिस ने उसके बयान दर्ज करने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि किशोरी ने मेडिकल परीक्षण कराने से मना कर दिया है।