VIDEO: भूपेश एक्सप्रेस की खबर का असर, जिला अस्पताल में फैली तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर हमने उठाया आवाज, आज महापौर ने CM बघेल के समक्ष रखा ये अहम मुद्दा
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव| पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट मे ले लिया है। राजनांदगांव जिले के हालत भी बेकाबू नजर आ रहे हैं। वही जिले में स्वास्थ विभाग की रीड की हड्डी माने जाने वाले मेडिकल कॉलेज की स्तिथि और वहा फैली तमाम अव्यवस्थाओं ने भी प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।
देखें वीडियो:
शासन प्रशासन के तमाम दावे खोखले दिखाई दे रहे है। हमने भी अपने चैनल के माध्यम से लगातार राजनांदगांव जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में फैली तमाम अव्यवस्थाओं की ग्राउंड रिपोर्ट हमने आप तक पहुंचाई थी। फिर वो चाहे शवो की अदला बदली का मामला हो या ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ते लोगो का मामला।
जिसके बाद आज इस ओर शासन प्रशासन का ध्यान गया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में फैली आव्यावस्थाओ को लेकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठाया जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल आदेश दिया है।