अजब गजब: वेट्रेस ने गलती से गिरा दी सास के कपड़ो पर सब्जी, बहू ने खुश होकर दे डाले सात हजार से अधिक रुपयों की टिप… जानिए पूरा मामला
नई दिल्ली| अक्सर सास -बहू के इस रिश्ते में आपसी ताल मेल की कमी के कारण बहुत बार झगड़े होते है और यह रिश्ता उतना अच्छे से नहीं रह पाता जितना की इसे रहना चाहिए। आपको बता दें कि सास-बहू के रिश्ते से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक महिला के बेटे की शादी के दिन उसके कपड़ो पर वेट्रेस ने खाना गिरा दिया। इससे बहू इतनी खुश हुई की उसने वेट्रेस को इनाम के तौर पर साढ़े सात हजार रुपये दे दिए। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेट्रेस ने सास के कपड़ों पर सब्जी गलती से गिराई थी। यह घटना ब्रिटेन की है जहां क्लो बी नाम की महिला एक शादी समारोह में वेट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं।
क्लो बी ने अपने टिक-टॉक अकाउंट पर इस पूरे घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उसने गलती से सास की ड्रेस पर सब्जी गिरा दी तो उस महिला की बहू ने खुश होकर उसे इनाम में साढ़े सात हजार रुपये की टिप दे डाली। क्लो बी ने यह वीडियो 15 अप्रैल को टिक-टॉक पर अपलोड किया और अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो में वेट्रेस क्लो ने बताया कि बहू को इस बात से नाराजगी थी की उसकी सास अपने बेटे के शादी के दिन सफेद रंग के कपड़े पहनकर आई थी जबकि सफेद रंग के कपड़े सिर्फ दुलहन को ही पहनने चाहिए। सब्जी गिरने के बाद महिला अपने घर जाकर कपड़े बदल कर आई जिससे खुश होकर बहू ने वेट्रेस को 100 डॉलर यानि साढ़े सात हजार रुपए टिप के तौर पर दिए।