December 23, 2024

दुल्हन को लेने जा रहा था दूल्हा, घर के दरवाजे पर ही पुलिस ने दबोचा, फिर….

0
groom-m

बदायूं| यूपी के बदायूं जिले में एक लड़के की बारात निकलनी थी। घर में बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। हलवाई से लेकर बैंडबाजा पूरी तरह तैयार था। दूल्हा भी पगड़ी पहनकर बस दुल्हन लाने के सपने देख रहा था। इसी बीच किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी कि जिसकी लड़की की बारात निकल रही है वह नाबालिग है। इसके बाद आनन-फानन पुलिस सतर्क हो गई और नाबालिग दूल्हे को उसके घर के दरवाजे पर ही पकड़ लिया।

दरवाजे पर पुलिस को देखकर परिवार वाले भी हड़बड़ा गए और पुलिस से उसके बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करने लगें। काफी मान मनौव्वल के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लिखकर दिया कि उनका लड़का जब बालिग होगा तो ही उसकी शादी करेंगे। इसके बाद पुलिस वापस लौट गई।नगर के मोहल्ला होलीचौक में मंगलवार को एक नाबालिग की बारात बिल्सी के पास गांव बैरमई जानी थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर किसी ने शिकायत कर पूरी स्थिति बताई तो वहां से कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश मिला।

नतीजतन पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बारात तैयार थी और नाबालिग दूल्हा पगड़ी बांधकर घर से निकलने जा रहा था। पुलिस ने पूरी तैयारी रुकवा दी। इस पर नाबालिग के परिजन अपनी मर्जी से शादी पर अड़ गए। जबकि पुलिस ने शादी करने पर वर-वधू पक्ष समेत इस रस्म में सहयोग करने वाले टैंट व्यवसायी, हलवाई आदि सभी पर कार्रवाई की बात कही तो ये लोग मान गए। बाद में दूल्हे के परिजनों ने लिखित में दिया कि वो उसकी शादी बालिग होने के बाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed