VIDEO: कोरोना संकटकाल में ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का परिचय देती दिखी बस्तर पुलिस
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर| बस्तर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जगदलपुर शहर भी लॉक डाउन में चल रहा है और इस लॉक डाउन के दौरान कई लोग फंसे हुए हैं| जगदलपुर के संजय बाजार में उत्तर प्रदेश से झाड़ू बेचने आए 15 लोग भी लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए हैं इस परिवार में बुजुर्ग महिला बच्चे पुरुष शामिल है,हालांकि इनके खाने पीने की व्यवस्था जगदलपुर के कुछ समाजसेवी द्वारा की गई है अन्य सामग्री भी इन्हें दी गई है|
देखें वीडियो:
मगर इस परिवार में 30 दिन की जन्मी बच्ची भी शामिल है इस परिवार को कोई तकलीफ ना हो जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है जगदलपुर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा को जानकारी लगी कि उत्तर प्रदेश के कुछ लोग लॉकडाउन के दौरान फंसे हुए हैं और इस परिवार में एक 30 दिन की बच्ची भी शामिल है।
जिसे इस बच्ची और उनके मां-बाप को तकलीफ ना हो जिसे देखते हुए इस परिवार की दो महिला 5 बच्चों को जगदलपुर के सखी सेंटर भेजा गया है ताकि इन बच्चे और इनकी मां की देखभाल अच्छे से हो सके पुलिस की इस सराहनीय कार्य से इस परिवार के लोगों ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद भी किया है
बाइट : DSP आशीष अरोरा