December 23, 2024

Viral News: स्विमिंग पूल में परायी महिला से बात कर रहा था पति, गुस्से में पत्नी ने खींचे बाल

0
viral news

नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर तरह-तरह की तस्वीरें और वीडियो हैं. इंटरनेट पर मौजूद कुछ वीडियो बहुत ही मजेदार और क्यूट होते हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन बन जाएगा. वहीं कुछ वीडियो देखकर आप दंग रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का और लड़की स्विमिंग पूल में खड़े होकर बात कर रहे हैं. ये वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

https://twitter.com/rupin1992/status/1384308940373041155?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1384308940373041155%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4B8E0A58DE0A4B5E0A4BFE0A4AEE0A4BFE0A482E0A497-E0A4AAE0A582E0A4B2-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4AAE0A4B0E0A4BEE0A4AFE0A580-E0A4AEE0A4B9%2F

ओरिजनली टिकटॉक पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर IPS ऑफिसर रुपिन शर्मा (Rupin Sharma) ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स स्वीमिंग पूल में एक लड़की से बातें करते हुए दिख रहा है. तभी अचानक गुस्से में उसकी पत्नी पीछे आकर लड़की के बाल खींच लेती है. उसके बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर पत्नी हैरान रह गई.

पति महिला से बात कर रहा

स्वीमिंग पूल में अनजान से बात करते हुए अपने पति को देखकर वो महिला आग-बबूला हो गयी थी. पीछे से लंबे बाल देखकर पत्नी को लगा कि उसका पति किसी महिला से बात कर रहा है. गुस्से में पत्नी पीछे से पहुंची और उसके बाल खींच कर हमलावर हो गयी. लेकिन जब पत्नी ने उसका चेहरा देखा तो वो हैरान रह गई, क्योंकि वो कोई लड़की नहीं बल्कि लड़का था. ये देखकर पति जोर-जोर से हंसने लगा और पत्नी की भी हंसी छूट गई.

https://twitter.com/rupin1992/status/1384308940373041155?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1384308940373041155%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4B8E0A58DE0A4B5E0A4BFE0A4AEE0A4BFE0A482E0A497-E0A4AAE0A582E0A4B2-E0A4AEE0A587E0A482-E0A4AAE0A4B0E0A4BEE0A4AFE0A580-E0A4AEE0A4B9%2F

ऑफिसर ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी बहुत फनी लिखा, ‘प्रेम और ईर्ष्या. लुक्स धोखा दे सकते हैं.’ सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग ना सिर्फ इसे एक दूसरे को शेयर कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने तो ये भी कहा कि पत्नियों की जलन की आदत कभी नहीं छूट सकती. तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना है कि लंबे बाल कभी-कभी जानलेवा साबित होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed