December 23, 2024

श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अमलीपदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट किया गया 4 ऑक्सीजन सिलेंडर

0
patrakar

संवाददाता: प्रतिक मिश्रा

गरियाबंध| छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देश पर अमलीपदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लाक अध्यक्ष इकाई अमलीपदर संजय दुबे के नेतृत्व में चार ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पताल को प्रदान किया गया ।

बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए संजय दुबे ने कहा कि आप सभी प्रयास करे अपने घर पर रहे और मास्क, और सेनेटाईजर का उपयेाग करे, और अपने हाथों को साबून से बार-बार धोते रहे। बुजूर्ग और बच्चो का ख्याल रखे अपने आस-पड़ोस के लोगों का भी ख्याल रखे, उन्होने कहा इस बीमारी से जुडे प्रारंभिक लक्षण दिखने पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराये| कोरोना की जांच करवाये और नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में या किसी चिकित्सक से सम्पर्क करे और चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवाओं का उपयेग करना प्रारंभ करें।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ भावेश यादव अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत, अमलीपदर सरपंच सेवन पुजारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय पार्षद अख्तर मेमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोहरापदर ( पत्रकार ) गुरु नारायण तिवारी,  प्रतीक मिश्र वरिष्ठ पत्रकार एवं जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर, पत्रकार त्रिलोकी तिवारी ,रोशन अवस्थी, पत्रकार आयुष दुबे, गिरीश गुप्ता,, अश्वनी अवस्थी, चंद्रप्रकाश साहू, ओमकार पर्वते, उतेश पांडेय, अल्तमश खान, भारत यादव, जगेश्वर नेताम, कृष्णकांत त्रिपाठी, अनंतनारायण तिवारी, ललित कौशिक, सभी लोगो उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed