यात्रीगण ध्यान दे! रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, लिस्ट जारी
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा लिया है तो यह खबर आपके लिए ही है। क्योंकि पश्चिमी रेलवे ने 19 से 20 अप्रैल से चलने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे की तरफ से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है।
रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पश्चिमी रेलवे स्टेशनों पर आने और जाने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वेरावल अहमदाबाद-वेरावल तथा जामनगर-वडोदरा-जामनगर स्पेशल ट्रेनों को अगली सूचना तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है’
19 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनें:
09007 सूरत- भुसावल स्पेशल ट्रेन
02959 वडोदरा – जामनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
02960 जामनगर – वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
09258 वेरावल – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
09323 डॉ अम्बेडकरनगर – भोपाल स्पेशल ट्रेन
09340 भोपाल – दाहोद स्पेशल ट्रेन
20 अप्रैल से रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
09257 अहमदाबाद – वेरावल स्पेशल ट्रेन
09008 भुसावल – सूरत स्पेशल ट्रेन
09077 नंदुरबार – भुसावल स्पेशल ट्रेन
09339 दाहोद – भोपाल स्पेशल ट्रेन
09324 भोपाल – डॉ अम्बेडकरनगर स्पेशल ट्रेन