18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा का स्वागत है- विकास उपाध्याय
रायपुर– कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा,भारत सरकार द्वारा एक अहम फ़ैसले में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी है यह पूरे देश की जीत है। उन्होंने कहा,इस माँग को लेकर चौतरफा आवाज उठ रही थी और मैं इसके लिए मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता हूँ।
विकास उपाध्याय ने कहा कोरोना महामारी को रोकने वैक्सिनेशन के अलावा और कोई कारगर उपाय नहीं दिख रहा है और केन्द्र सरकार ने एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान के अपने तीसरे चरण में दाख़िल होने के साथ ही 18 वर्ष के आयु के सभी को टीकाकरण की मंजूरी दे कर वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और इसका दायरा जैसे बढेगा हम आधी आबादी में पहुंचने के बाद सुरक्षित हो जाएंगे। अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी जिसकी बाध्यता अब नहीं रहेगी।