तस्करियों पर गिरी गाज: 8 किलो गाजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में गरियाबंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बता दें पुलिस ने 8 किलो गांजा के साथ 3 उड़ीसा निवासी तस्करों को धर दबोचा है।
जब किए गए 8 किलो गांजा की अनुमानित कीमत 80000 रुपये बताई जा रही है। तीनो आरोपियों के ऊपर एन, डी, पी, एस( NDPS,) की धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल, मुखबीर के सूचना के आधार पर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गगरियाबंद थाना प्रभारी वेदवती दरियों ने बताया कि जरजड़ी के पास तीन व्यक्ति जो गाजा बेचने के फिराक में घूम रहे थे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तीनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं फिलहाल जाँच जारी है।