पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट की दो ऑक्सीजन सिलेंडर
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। एक तरफ जहां करोना पूरे प्रदेश में पैर पसार रहा है वहीं दूसरी ओर व्यापारिक संगठन जनप्रतिनिधि कोरोना से बचाव के लिए लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के अंतिम छोर में बसे ग्राम अमलीपदर के समाजसेवी पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मेघराज सिंह राजपुरोहित के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर में दो नग ऑक्सीजन सिलेंडर और किट को भेंट किया गया और साथ ही हर संभव मदद के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को अस्वस्थ किया गया।
वहीं राजपुरोहित समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों मैं सहयोग करते ही रहते हैं उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए जिले के कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और मैनपुर एसडीएम सूरज कुमार साहू ने फोन कर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भावेश यादव सेवन पुजारी संदीप सिन्हा प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता रविन्द्र सिंह राजपुरोहित के पिता मेघराज सिंह मौजूद रहे।