December 25, 2024

VIDEO: रायपुर के राजधानी हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, एक की मौत… एक गंभीर रूप से घायल

0
download (12)

रायपुर| रायपुर स्थित पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी अस्पताल में भीषण आग लग गई हैं| आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में कोरोना के मरीजों को वहां से बाहर निकाला गया| मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त अस्पताल में आग लगी वहां करीब 30  कोरोना मरीज है।

देखें वीडियो:

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में एक कि मौत हो गई हैं वहीँ एक गंभीर रूप से घायल हैं| आग  लगने की मुख्य वजह कोविड वार्ड में शर्ट सर्किट बताई जा रही हैं| फिलहाल वहां भर्ती सभी मरीजों को को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर लिया गया है|

अपडेट: 8:20 बजे

राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित एक निजी अस्पताल में आज लगी आग से 4 लोगों की मृत होने की सूचना मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है ।

उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी 4 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, वे यहां सहायता और मदद की कार्यों का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन कर रहे हैं। इस दुर्घटना में एक मरीज की मृत्यु आग से जलने से हुई है तथा 3 की मृत्यु दम घुटने से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *