December 23, 2024

Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, राजधानी में पदस्थ ASI टी एक्का की कोरोना से मौत… अब 5 पुलिसकर्मियों को निगल चूका हैं कोरोना

0
dac1eaff-4e6b-43ba-ba30-aa917ec46909

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार संक्रमितों के आकड़ों व मृतकों के आकड़ों में वृद्धि हो रही हैं| इसी कड़ी में रायपुर में पदस्थ एक और पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई हैं| बात दें ट्रैफिक हाइवे पेट्रोलिंग में पदस्थ ASI टी एक्का की कोरोना से मौत हो गई हैं|

बता दें अब तक राजधानी में 5 पुलिसकर्मियों की कोरोना जान ने ले ली है वहीँ अब भी 125 पुलिसकर्मी कोरोना महामारी से जूझ रहें हैं| फिलहाल पुलिसकर्मियों को खो देने के शोक में पुरे विभाग में शोक की लाहर व्याप्त हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed