IPL2021: आज पंजाब और चेन्नई के बीच होगा मैच, दोनों टीमों के धांसू खिलाड़ी भिड़ेंगे एक दूसरे से
मुंबई। आईपीएल 2021 के आठवें मैच के तहत पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा। बता दें कि पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था और इसलिए वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
दूसरी ओर पंजाब ने अपने पहले मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स को मात दी थी इसलिए वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरने वाली है। माना जा रहा है कि पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमों के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।
यह है टीम चेन्नई सुपरकिंग्स- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर।
पंजाब किंग्स- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।