January 15, 2025

शर्मिला टैगोर अब तक नहीं पहुंचीं करीना के छोटे बेटे को देखने

0
download (68)

मुंबई। करीना कपूर ने फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद करीबी लोग उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। करीना-सैफ के बच्चे को देखने के लिए सोहा अली खान, मलाइका अरोड़ा, सारा अली खान, करण जौहर, अर्जुन कपूर और अमृता अरोड़ा पहुंचे थे। हालांकि अभी तक करीना की सास और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने अपने पोते को नहीं देखा है। जी हां, इसका खुलासा खुद करीना कपूर ने किया है। एक पॉडकास्ट द लेडीज स्टडी ग्रुप के दौरान करीना ने शर्मिला टैगोर से जुड़ी कई बातों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी सास के साथ रिश्ते कैसे हैं। साथ ही इसका भी खुलासा किया कि आखिर वो क्यों अभी तक उनके बेटे को देखने नहीं पहुंचीं।

करीना कहती हैं कि ‘मैं बहुत नर्वस हो जाती हूं जब लोग उनके बारे में मुझसे पूछते हैं। जब एक आइकन, एक लीजेंड के बारे में बात करते हैं। मतलब उनके बारे में कहने के लिए अब क्या ही है। संभवत: पूरी दुनिया मेरी सास के बारे में जानती है। मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उन्हें अपनी सास कहती हूं। अगर मैं कहूं तो वह सबसे सुंदर और ग्रेसफुल महिलाओं में से हैं।‘ करीना आगे कहती हैं कि ‘मैं खुशकिस्मत हूं कि वास्तव में उन्हें इतने अच्छे से जानती हूं।

वह कितनी गर्मजोशी से भरी, प्यार और देखभाल करने वाली हैं। कोई है जो हमेशा अपने बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि अपने पोते-पोतियों और बहू के लिए के लिए भी है। कोई ऐसा जो हमेशा मेरे साथ रही हैं। मुझे इस परिवार का हिस्सा बनाया। मैं उनका बहुत ज्यादा सम्मान करती हूं। मुझे लगता है कि यह पूरा साल ऐसे ही बीत गया जब हम एक दूसरे के साथ काफी वक्त नहीं बिता पाए जितना हम महामारी से पहले वक्त बिताते थे। आप परिवार के सबसे छोटे नए सदस्य को नहीं देख पाईं। हम इंतजार कर रहे हैं जब सभी एक साथ होंगे और आपके साथ कुछ समय बिताएंगे।‘ बता दें कि शर्मिला टैगोर पटौदी पैलेस में रह रही हैं। बीते दिनों सोहा अली खान बेटी इनाया को लेकर पटौदी में वक्त बिताते नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed