हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार,प्रेम प्रंसग के चलते हुई थी हत्या,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा
अम्बिकापुर – सरगुजा जिले की लखनपुर पुलिस औऱ साईबर सेल पुलिस को आज एक बडी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अंधे कत्ल के पांच आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। प्रेम प्रंसग के कारण हुई इस हत्या के बाद आज जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा कर दिया है।
दरअसल जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के मुटकी गांव की रहने वाली महिला का विवाह 8 साल पहले केदमा पुलिस चौकी क्षेत्र के केसमा गांव निवासी युवक से हुआ था. ससुराल गांव में ही रहने वाले सहदेव नाम के युवक से अनीता का प्रेम प्रसंग शुरु हो गया और ये बात पता चलने के बाद अनीता के पति ने उसको मायके छोड दिया। लेकिन उसके बावजूद मृतक सहदेव अनीता से मिलने 50 किलोमीटर दूर उसके मायके जाने लगा । इसी बीच मौका देखकर लड़की के परिजनों ने युवक की हत्या कर लाश फेंक दी थी।