December 23, 2024

डोंगरगाव मे दो सगी बहनो सहित तीन लोगो की कोरोना से मौत, ऑक्सीजन की व्यवस्था नही होंने के कारण हुई मौत… इलाके में दहशत का माहौल

0
IMG-20210414-WA0048

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगाव। राजनांदगाव जिले मे कोरोना माहमाही तांडव करते नजर आ रहे है। लगातार कोविड से लोगो की मौत हो रही है, वही डोंगरगाव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आसरा के दो सगी बहने सहित तीन महिलाओं की मौत हुई है। मौत की वजह आक्सीजन की व्यवस्था नही होने के कारण बताई जा रही है। वही देवरानी जेठानी की मौत के बाद क्षेत्र मे दहशत का माहौल।

डोंगरगांव नगर के कोविड केयर सेंटर में तीन संक्रमित मरीजों के निधन के समाचार ने समूचे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया। बीते 12 घंटे के भीतर हुई इन तीन मौतों में तीनों ही महिलाएं हैं, जो बीते दिनों उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी। मरने वाली महिलाओं में ग्राम आसरा निवासी दो सगी बहनें हैं जो कि आपस में देवरानी जेठानी थी वहीं एक अन्य महिला ग्राम जारवाही की है।

इस संदर्भ में एसडीएम डोंगरगांव ने उक्त मृतक महिलाओं के अंतिम संस्कार कोविड-19 लाइन के अनुसार किए जाने हेतु आदेश जारी कर दिया है वहीं इन मौतों की खबर ने समूचे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया बताया जा रहा है कि ग्राम आसरा व आश्रित ग्राम अडाम में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

यहां प्रतिदिन 10 से अधिक मरीज की पहचान की जा रही है वहीं मंगलवार को ग्राम में किए गए 64 में से 32 ग्राम वासियों को एंटीजन परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। वही समाचार लिखे जाने तक मृतक महिलाओं के शव कोविड केयर सेंटर में थे जहां राजनांदगांव से शव वाहन के आने के बाद उन्हें उनके गृह ग्राम में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed