अजब गजब: कॉकरोच के डर से पत्नी ने बदलवाए 18 घर, पति परेशान… अब मांग रहा हैं तलाक
भोपाल। क्या आपने पहले कभी ऐसा सुना है कि कॉकरोच के डर से किसी ने 18 घर बदले हो? जी हां ऐसा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से आया है। दरअसल एक दंपती की शादी को तीन साल हो गए हैं और इस बीच वो 18 मकान बदल चुके हैं। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कॉकरोच से बहुत डरती है और घर बदलने की मांग करने लगती है।
ऐसा कर उसके और उसके घर वालों को काफी परेशानी और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। पति ने आरोप लगाया है कि कॉकरोच दिखाई देने पर पत्नी चीखने लगती है और घर का सामान सड़क पर रखने लगती है। पति अपनी पत्नी की इन हरकतों से इतना परेशान हो गया है अब उसने तलाक लेने का फैसला ले लिया है। इसके लिए पति ने कानूनी मदद मांगी है।
बता दें, पति अपनी पत्नी को एम्स, हमीदिया समेत कई निजी मनोचिकित्सकों को भी दिखा चुका है लेकिन पत्नी दवाई खाने के लिए तैयार नहीं होती है। वहीं पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसकी परेशानी को नहींं समझता है और उसे पागल घोषित करने के लिए उसे दवाइयां खिला रहा है।
पति-पत्नी के बीच जब बात काफी बढ़ गई तो परिवार ना टूटने की चाहत पर यह मामला भाई वेलफेयर सोसाइटी पहुंचा। यह संस्था पुरुषों के हित में काम करती है। यहां दोनों की काउंसलिंग होने लगी। इस संस्था के फाउंडर जकी अहमद ने बताया कि जब पति से तलाक लेने का कारण पूछा गया तो पति ने बताया कि कॉकरोच दिखने पर वो घर छोड़ देती है। फिलहाल दोनों में बात-विवाद जारी है, जल्द ही कुछ फैसला सामने आ सकता है।