December 23, 2024

भुट्टा पकाने के लिए 75 साल की महिला ने किया सोलर एनर्जी का इस्तेमाल, इम्प्रेस होकर वीवीएस लक्ष्‍मण ने कह दी ये बात

0
viral

भूपेश एक्सप्रेस| भारत के पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्ट फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पंसद आते हैं. लक्ष्‍मण के द्वारा शेयर की गई पोस्ट से लोगों को काफी प्रेरणा भी मिलती है. क्योंकि, वो अक्सर ऐसे लोगों की कहानी शेयर करते हैं, जो बिना किसी फायदे के लिए किसी लक्ष्‍य को हासिल करने में लगे रहते हैं.

हाल ही में लक्ष्मण ने 75 वर्षीय बुजुर्ग अम्मा की तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक बुजुर्ग अम्मा कुछ ऐसा करती हुई नजर आ रही है, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी देखा या सुना हो.उनके मशहूर होने की वजह उनका अलग तरीके से भुट्टा बेचना है.

ये देखिए तस्वीर

इनके इसी तरीके ने वीवीएस लक्ष्‍मण को भी अपना कायल बना दिया है. दिग्‍गज क्रिकेटर ने इनकी कहानी शेयर करते हुए लिखा ‘बेंगलुरू में भुट्टे को ग्रिल करने के लिए 75 साल के सेलवम्मा हाई टेक सोलर पावर फैन का इस्तेमाल कर रही हैं. प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के इस्तेमाल से उन्होंने अपने काम को और भी आसान बना लिया है. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग लगातार इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

That’s Chennai for you 🙏
They are very advanced Indians.
North India still busy in back to the future pride and prestige .

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बुजुर्ग महिला बेंगलुरु विधानसभा के बाहर अपना छोटा सा ठेला लगाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अम्मा के ठेले के सामने से सेल्को के कई कर्मचारी हर दिन आते-जाते हैं. उन्हें अम्मा की यह परेशानी समझ आई और उन्हें उनकी मदद करने की दिशा में यह कदम उठाया और उन्हें सोलर पंखा भेंट किया. सेलवम्मा का कहना है कि उन्हें हाथ से पंखा करने में बहुत परेशानी होती थी. सोलर पंखा पाकर वह बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि सोलर पंखे की मदद से श्रम भी कम करना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed