VIDEO: शासकीय स्कूल में जिले भर के 450 शिक्षक एक साथ हुए उपस्थित, जिला प्रशासन के लाँकडाउन का किया खुला उल्लंघन… जाने पूरा मामला
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगाव| पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, वही पूरे देश की रेटिंग में अब छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर में आ खड़ा हुआ है,जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज हो रहे है। प्रदेश के राजनांदगाँव जिले में भी विगत सप्ताह भर से देखा जाए तो रोजाना एवरेज एक हजार कोरोना पॉजिटिव केस निकल कर आ रहे है, इस भयावह स्थिति को देखते हुए, जिला कलेक्टर द्वारा आज दोपहर 12 बजे से 19 तारीख सुबह 6 बजे तक पूरे जिले में कम्प्लीट लॉकडाउन लगा।
देखें वीडियो:
वैसे में प्रशासन के आदेश पर ही शहर के एक शासकीय स्कूल में जिले भर के 450 शिक्षक एक साथ उपस्थित हो गए, शिक्षकों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन बिल्कुल भी नही क्या का रहा था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य शासन द्वारा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा का आगे बढ़ा दिया गया है। जिले में आज दोपहर 12 बजे से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जाए।
वही शहर के डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय स्कूल में जिले भर के करीब 450 शिक्षक एक साथ जुटे, हालाकि सभी शिक्षकों में मास्क लगा रखा था, लेकिन सोशल डिस्टेनसिंग का बिल्कुल भी पालन नही किया जा रहा था। पता करने पर यह जानकारी सामने आई कि सभी शिक्षक 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लेने पहुंचे है।
बताया जा रहा है कि शासन द्वारा परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन प्रश्न पत्रों को जिले के 19 थानों में सुरक्षित रखने के लिए जिलेभर से कुल 450 शिक्षक पहुंचे है, जो जिले के कुल 102 स्कूलों के शिक्षक अपने- अपने विकास खण्डों के प्रश्न पत्रों को 19 थानों में सुरक्षित रखने पहुंचे हुए है।
जिले के कुल 164 शासकीय और निजी स्कूल है जहां 10वीं और 12वीं बोर्ड की होनी है। लेकिन कहीं ना कहीं इस कोरोना काल की भयावह स्थिति में प्रशासन अपने इतने सारे शिक्षकों को एक साथ इकट्ठा कर शिक्षकों की जान जोखिम में डाल रही है।