December 25, 2024

VIDEO: जवान को रिहा कराने में कोई सौदा नहीं हुआ: बस्तर IG सुंदर राज पी

0
IMG_20210409_195347

संवाददाता : विजय पचौरी

बस्तर। बीजापुर के थाना तर्रेम अंतर्गत टेकलागुड़ेम के जंगलमे हुई मुठभेड़ पश्चात CoBRA 210वीं वाहिनी के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास दिनाँक 08 अप्रैल 2021 को सही सलामत वापस कैम्प लौटा। अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई में जिला बस्तर एवं जिला बीजापुर के वरिष्ठ सामाजिक सेवीगण/पत्रकार साथियोँ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/CB5qUVaBx4o

आज दिनाँक 09 अप्रैल 2021 को कुछ मीडिया एवं सोशल मीडिया में अपहृत आरक्षक राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई के बदले में माओवादी को छोड़े जाने की खबर प्रसारित हो रही है।

https://youtu.be/CB5qUVaBx4o

तत्सम्बन्ध में वास्तविकता है कि दिनाँक 03 अप्रैल 2021 को थाना तर्रेम के टेकलगुडेम में हुई मुठभेड़ के पश्चात घायल जवानों को कुछ ग्रामीण वापस कैम्प तक सुरक्षित लेकर आये थे।ग्रामीण सुखा कुंजाम जिसकी संबंध में मीडिया एवं सोशल मीडिया में जिक्र की गई।

https://youtu.be/CB5qUVaBx4o

संभवतः उनमें से ग्रामीण जिन्होंने पुलिस के साथ कैम्प आकर वापस अपने गांव तक सही सलामत चले गये होगा। ततसंबंध में और विस्तृत जानकारी की तस्दीक की जा रही है। आज दिनांक तक टेकलगुडेम मुठभेड़ के प्रकरण में किसी की भी गिरफ्तारी नही की गई है और ना ही अपहृत जवान के बदले में किसी माओवादी को छोड़ा गया।

बाइट: बस्तर आईजी सुंदरराज पी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed