VIDEO: मां… ओ मेरी मां, मैं तेरा लाडला: यह दृष्ट देखकर पुलिस वाले भी हुए भावुक
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| महिला सेल में एक इस तरह का मामला आया प्रेम प्रसंग में आ विवाहिता जोड़ी माता-पिता बने लेकिन उस बच्चे को एक दूसरे परिवार ने अपने पास रख लिया और 3 वर्षों तक उस बच्चे का माता पिता की तरह लालन-पालन किया।
देखें वीडियो:
लेकिन छापर भानपुरी निवासी ममता बघेल का प्रेम प्रसंग उसी गांव के कोसा राम के साथ चल रहा था इस बीच वह गर्भवती हो गई बार-बार कहने के बावजूद उसकी शादी नहीं हो पाईनारा पारा निवासी गीताबाई बघेल के पास एक औरत के साथ पहुंची और ममता ने कहा कि उसके कोई परिजन नहीं है वह जिससे प्रेम करती है|
वह बच्चा गिराने की बात कह रहा है लेकिन 8 महीने के गर्भ होने के चलते गर्भपात करना भी संभव नहीं है इन परिस्थितियों में गीता ने उसे स्वयं दिया और उसी के घर में रहते हुए ममता का डिलीवरी हुआ बच्चे को गीता बाई को सौंप कर चली गई गीता बाई ने उस बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल पोस कर दो साल 8 महीने का किया लेकिन अब उस बच्चे के माता-पिता बच्चे को मांग रहे हैं |
यह मामला महिला सेल में पहुंचा दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद महिला डेस प्रभारी आशीष अरोरा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इस बात के लिए राजी किया है कि बच्चे को जन्म देने वाली माता को सौंप दिया जाए इस पर गीता भावुक होकर बच्चे को उसके पास रहने देने की विनती करने लगी लेकिन नियम के अनुसार जन्म देने वाली माता को ही बच्चे को सौंपा जाना था और बच्चे को जन्म देने वाली माता पिता को सौंपा गया जिस माता ने उस बच्चे को पाला था वह बच्चे के पिता के पैरों में गिर कर बार-बार उस बच्चे को मांग रही थी और रो-रोकर उसके आंसू थम नहीं रहे थे|
यह दृष्ट देखकर महिला सेल में जितने भी पुलिसकर्मी थे उनके चेहरे भावुक नजर आ रहे थे आखिरकार बच्चा जन्म देने वाली माता पिता को सौंप दिया गया है बच्चा जिन माता पिता ने उसे पाला था उन्हीं के पास बार-बार जाने के लिए रो रहा था इस पल को शायद हमने कभी भी नहीं देखा
बाइट: महिला सेल प्रभारी आशीष अरोरा