December 24, 2024

VIDEO: मां… ओ मेरी मां, मैं तेरा लाडला: यह दृष्ट देखकर पुलिस वाले भी हुए भावुक

0
IMG_20210409_152336

संवाददाता : विजय पचौरी

जगदलपुर| महिला सेल में एक इस तरह का मामला आया प्रेम प्रसंग में आ विवाहिता जोड़ी माता-पिता बने लेकिन उस बच्चे को एक दूसरे परिवार ने अपने पास रख लिया और 3 वर्षों तक उस बच्चे का माता पिता की तरह लालन-पालन किया।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/t7Xcnee-_sk

लेकिन छापर भानपुरी निवासी ममता बघेल का प्रेम प्रसंग उसी गांव के कोसा राम के साथ चल रहा था इस बीच वह गर्भवती हो गई बार-बार कहने के बावजूद उसकी शादी नहीं हो पाईनारा पारा निवासी गीताबाई बघेल के पास एक औरत के साथ पहुंची और ममता ने कहा कि उसके कोई परिजन नहीं है वह जिससे प्रेम करती है|

https://youtu.be/t7Xcnee-_sk

वह बच्चा गिराने की बात कह रहा है लेकिन 8 महीने के गर्भ होने के चलते गर्भपात करना भी संभव नहीं है इन परिस्थितियों में गीता ने उसे स्वयं दिया और उसी के घर में रहते हुए ममता का डिलीवरी हुआ बच्चे को गीता बाई को सौंप कर चली गई गीता बाई ने उस बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाल पोस कर दो साल 8 महीने का किया लेकिन अब उस बच्चे के माता-पिता बच्चे को मांग रहे हैं |

https://youtu.be/t7Xcnee-_sk

यह मामला महिला सेल में पहुंचा दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद महिला डेस प्रभारी आशीष अरोरा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इस बात के लिए राजी किया है कि बच्चे को जन्म देने वाली माता को सौंप दिया जाए इस पर गीता भावुक होकर बच्चे को उसके पास रहने देने की विनती करने लगी लेकिन नियम के अनुसार जन्म देने वाली माता को ही बच्चे को सौंपा जाना था और बच्चे को जन्म देने वाली माता पिता को सौंपा गया जिस माता ने उस बच्चे को पाला था वह बच्चे के पिता के पैरों में गिर कर बार-बार उस बच्चे को मांग रही थी और रो-रोकर उसके आंसू थम नहीं रहे थे|

https://youtu.be/t7Xcnee-_sk

यह दृष्ट देखकर महिला सेल में जितने भी पुलिसकर्मी थे उनके चेहरे भावुक नजर आ रहे थे आखिरकार बच्चा जन्म देने वाली माता पिता को सौंप दिया गया है बच्चा जिन माता पिता ने उसे पाला था उन्हीं के पास बार-बार जाने के लिए रो रहा था इस पल को शायद हमने कभी भी नहीं देखा

बाइट: महिला सेल प्रभारी आशीष अरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed