ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फूटा कोरोना बम, आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना… अब तक 1 की मौत
रायपुर। देश व प्रदेश में कोरोना का दूसरा लहर जारी है।बता दे, इस बार न केवल संक्रमित का आंकड़ा बढ़ रहा है, बल्कि कोरोना से लड़ते मरीजों की मृत्यु दर भी चौंकाने वाली है।
हमारी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल वह डॉक्टर तथा पुलिसकर्मी भी इससे बच न सके हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी रायपुर का हैं , जहाँ के दो थानों से थाना प्रभारी समेत 8 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
आपको बता दें, खम्हारडीह थाने में थाना प्रभारी सहित 4 लोग हुए पॉज़िटिव वहीं अन्य स्टाफ का रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। तो वहीं कोतवाली थाना में एक महिला आरक्षक, कबीर नगर थाने में महिला थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
आपको बता दें, महासमुंद के 35 वर्षीय कोरोना पॉज़िटिव आरक्षक की भी इलाज के दौरान मौत हुई हैं। फिलहाल शासन-प्रशासन की ओर से कोरोना वैक्सीन लगाने की नसीहत दी जा रही है लेकिन लोगों की लापरवाही का खामियाजा सब को भुगतना पड़ेगा, अपनी जिम्मेदारी स्वयं ले और बचाव करें।