अब से कुछ ही देर में अमित शाह पहुचेंगे बीजापुर, शहीद हुए जवानों को देंगे श्रद्धांजलि
रायपुर। बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद सोमवार को सुबह करीब 10.40 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर में श्रद्धांजलि देंगे और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
गृहमंत्री बीजापुर में बासागुड़ा स्थित CRPF के कैंप भी जा सकते हैं। वहीं रायपुर के अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से भी मुलकात करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री BSF के हेलीकॉप्टर से जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां से 11.15 बजे पुलिस लाइन पहुंचकर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
इसके बाद पुलिस कान्फ्रेंस हॉल में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। फिर हेलीकॉप्टर से बीजापुर के बासागुड़ा स्थित CRPF कैंप पहुंचेंगे। वहीं करीब एक घंटे जवानों से चर्चा करने के साथ ही स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रायपुर आएंगे और अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से मुलाकात करेंगे।https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?dnt=true&embedId=twitter-widget-0&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1378909786540924933&lang=en&origin=https%3A%2F%2Ftheruralpress.in%2Famit-shah-will-go-to-bijapur-pay-tribute-to-martyred-soldiers-in-naxalite-attack-will-also-meet-the-injured%2F&theme=light&widgetsVersion=e1ffbdb%3A1614796141937&width=550px