कॉल पर महिला ने इमरान खान से पूछ लिया ऐसा सवाल, शर्म से हुए पानी-पानी
नई दिल्ली| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सोशल मीडिया ट्रोलर्स के साथ बड़ा गहरा नाता है, लेकिन फिर भी वह उटपटांग बयानबाजी से बाज नहीं आते यहीं वजह है कि उनसे जुड़े मजेदार वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों पाकिस्तान के वजीरे-ए-आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बना हुआ है.
कंगाली में आटा गीला होना मुहावरा शायद पाकिस्तान (Pakistan) के लिए ही बना था और जब भी पाकिस्तान में कोई समस्या आती है या मंहगाई चरम पर पहुंचती है तो इमरान खान का एक डॉयलॉग विश्वविख्यात है ‘हमें घबराना नहीं है’. ये डॉयलॉग इतना पॉपुलर है कि इसको लेकर कई मीम्स बन चुके हैं.
हाल ही में उनका एक नया वीडियो सामने आया है. जहां एक महिला ने लाइव कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को महंगाई पर सवाल पूछकर पानी पानी कर दिया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से एक महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी या तो आप अपना वादा पूरा करें या फिर हमें घबराने की इजाजत दे दें.
Caller to prime minister Imran Khan: control inflation ya phir hume ghabrane ki ijazat de. pic.twitter.com/radRAoKY5E
— Naila Inayat (@nailainayat) April 4, 2021
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला फोन कॉल कर इमरान खान को कहती है, ‘देश में सामान्य जरूरत की जीचों की कीमेंत बिल्कुल कम नहीं हो रही हैं तो आप अपना वादा पूरा करें और महंगाई को कम करें. अगर आप अपना ये वादा पूरा नहीं कर सकते तो फिर जो आप देशभर से कह रहे हैं कि आपको घबराना नहीं है, फिर आप हमें घबराने की इजाजत दे दें’ महिला की बात सुनकर इमरान कहते हैं, ‘जी आपने वो बात की है जो आप यकीन करें कि अबतक का हमारा सारा ध्यान महंगाई पर है.’
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने इमरान खान की बेईज्जती का ये वीजियो शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘अपने देश में इज्जत नहीं है तो वहीं दूसरे ने लिखा कि इमरान खान के लिए बुरा लग रहा है.’ जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो खबर लिखे जाने तक 36 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और बड़ी संख्या में लोग शेयर भी कर चुके हैं.