नो पार्किंग में खड़ी वाहनों एवं दुकान के बाहर सामान निकालने वालों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
रायपुर। शहर की बाजार एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में आवागमन में सबसे बड़ी समस्या नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने से होता है जिस पर यातायात पुलिस द्वारा आज अलग अलग टीम बनाकर रायपुर शहर के व्यस्ततम क्षेत्र एमजी रोड , मालवीय रोड , केके रोड एवं जी रोड पर नो पार्किंग में खड़ी करने वाले 98 दोपहिया वाहनों पर क्रेन कार्यवाही एवं 60 चार पहिया वाहनों पर व्हील लॉक के माध्यम से कुल 158 वाहनों पर नो पार्किंग की कार्यवाही की गई एवं ऐसे दुकानदार जो अपना सामान अपने दुकान के बाहर रोड पर निकाल कर रखते हैं उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की गई एवं सख्त चेतावनी दी गई कि वह अपना सामान दुकान के अंदर रखें एवं खरीदी करने आने वाले लोगों के लिए अपने दुकान के सामने पार्किंग के लिए स्थल खाली रखें ।
अपील:- यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें एवं दुकानदार भी अपना सामान अपने दुकान के अंदर ही रख कर पार्किंग व्यवस्था एवं आवागमन में सहयोग करें।