एक्टर गोविंदा हुए कोरोना पॉजिटिव, फैन्स मांग रहे सलामती की दुआ
मुंबई। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड स्टार्स और कई बड़े सितारे कोरोना का शिकार हुए हैं. हाल ही में आलिया भट्ट, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार जैसे सेलिब्रिटीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. खबरों के मुताबिक गोविंदा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बॉलीवुड सितारों पर कोरोना की मार बढ़ती ही जा रही है. इस बीच खबर आई है कि गोविंदा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं और एक्टर फिलहाल होम क्वांरटीन पर हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता कुछ दिनों पहले ही कोविड से ठीक हुई हैं. फिलहाल गोविंदा के अलावा बाकी सभी घरवालों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया. अपने फेवरेट एक्टर को कोरोना संक्रमण होने की बात जंगल में आग की तरह फैल गयी और लोग उनका हाल जानने के लिए बेचैन हो गए. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार पोस्ट कर गोविंदा की सलामती की दुआ मांग रहे हैं और उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.