PWD संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सुकमा के दोषी ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने ई.एन.सी. को आदेश दिया
रायपुर– लोक निर्माण विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा नक्सल क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में नक्सलियों के आड़ में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसी तरह का एक मामला बस्तर परीक्षेत्र जगदलपुर के सुकमा जिले का शिकायत मिलने पर विकास उपाध्याय ने विभाग के ई.एन.सी. को आज आदेश दिया है कि वे संबंधित दोषी ठेकेदार का लायसेंस निरस्त कर सरकारी कामकाज में धोखाधड़ी करने के लिए एफआईआर दर्ज करें।
विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बताया कि दोषी ठेकेदार शैलेन्द्र बहादुर सिंह को सुकमा के गादीरास मेन रोड से नागारास, सोनाकुकानार, गोरली मार्ग चैड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु लगभग 13 कि.मी. का कार्य आबंटित किया गया था। लगभग 1358.24 लाख के निर्माण कार्य में उक्त ठेकेदार ने इस प्रकार से फर्जी ‘‘लिस्ट ऑफ़ टूल्स प्लांट्स एंड मशीनरी‘‘ प्रस्तुत कर शासन एवं विभाग को धोखा देते हुए भारी भ्रष्टाचार के नियत से कार्य करने का प्रयास किया है। जिससे यह स्पष्ट है कि बस्तर अंचल में ठेकेदार नक्सली क्षेत्र का फायदा उठाते हुए नक्सलियों के आड़ में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह का भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार में किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि वे बहुत जल्द पूरे बस्तर क्षेत्र का दौरा कर सभी निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट लेंगे।