कैटरीना कैफ ने जिम में किया टफ वर्कआउट, बोलीं- नई चीजें सीख रही हूं…
मुंबई| कैटरीना कैफ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार फिटनेस वीडियो शेयर करती हैं. एक बार फिर कैटरीना कैफ ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना कैफ टफ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं, और वह पूरी शिद्दत के साथ एक्सरसाइज कर रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना कैफ के वर्कआउट को देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर आते ही यह वायरल हो गया है.
कैटरीना कैफ ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘नई चीजें सीख रही हूं. अपनी गति को हासिल करने की कोशिश कर रही हूं. कुछ भी जबरदस्ती नहीं कर रही हैं और सब अपने आप से हो रहा है.’ इस तरह कैटरीना कैफ ने इशारा किया है कि वह किसी खास चीज के लिए तैयार कर रही हैं.
बता दें कि कैटरीना कैफ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर फोन भूत’ में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी. ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय से अटकी हुई है.