December 23, 2024

Breaking: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच जवान घायल… पुलिस अधिकारियों की आपातकालीन बैठक शुरू

0
download (4)

बीजापुर| सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध जारी हैं| इसी बीच बीजापुर के तर्रेम क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं| बता दें, खबर मिली हैं की नक्सलियों सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं हालाँकि उक्त मामले की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई हैं| बस्तर आईजी ने बताया- ‘बड़ी मुठभेड़ चल रही है|

https://youtu.be/zhfKiGfg3ak

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ में DRG के 4 और CRPF के 1 जवान के घायल होने की खबर मिली है। सिलगेर के जंगलो में चल रही है मुठभेड़। आधिकारिक पुष्टि नही।

इस मुठभेड़ के बाद अधिकारियों की बैठक शुरू:

बीजापुर में हुई नक्सली पुलिस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक मे स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा, डीआईजी नक्सल ओपी पाल, आईबी डायरेक्टर समेत एसआईबी के आलाधिकारी है मौजूद हैं। पुराना पीएचक्यू के एसआईबी बिल्डिंग में चल रही है ये बैठक।

अपडेट(06.00):

डीआईजी नक्सल ओपी पाल की पीसी, उन्होंने प्रेसवार्ता में बोला सुकमा बीजापुर सीमा पर टेकुलगुडम गांव में मुठभेड़ हुई हैं, मुठभेड़ 3 घंटे तक चली है| इस मुठभेड़ में 5 जवान शहीद व 12 जवान घायल हुए है।

वहीँ, एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है| उन्होंने बताया की 2 अप्रेल की रात से बीजापुर और सुकमा से CRPF , DRG,STF और कोरबा के संयुक्त बल का ऑपरेशन चल रहा था| बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200,पामेड़ से 195 एवं सुकमा के मीनपा से 483  और नारसापुरम से 420 जवान ऑपरेशन में शामिल थे । इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी बड़ी नुकसान हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed