कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 89,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 713 मरीजों की मौत
नई दिल्ली| स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले आए हैं और 714 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए।
इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,23,92,260 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,64,110 हो गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले 81 हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले थे और 469 की मौत हुई थी।