बॉलीवुड अभिनेत्री अलिया भट्ट कोरोना को हुआ कोरोना, इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी
मुंबई| देश भर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आम जनता से लेकर बॉलीवुड के सितारे लगातार कोरोना की चपेट में आते दिख रहे हैं. अब आलिया भट्ट कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम के जरिए खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. आलिया ने कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा, उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टर द्वारा बतायी गई हर बात का वो ध्यान रख रही हैं.
सोशल मीडिया पर जैसे ही आलिया के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पहुंची वैसे ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे. यही वजह है कि ट्विटर पर देर रात से ही आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा कि आलिया आप हमारी पसंदीदा कलाकार है, हम उम्मीद करते हैं आप जल्द ही ठीक हो जाएगी. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने आलिया के स्वस्थ्य होने की दुआ मांगी.