VIDEO: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, सड़क में लगे 5 किलो व 15 किलो का टिफिन बम बरामद… किया गया निष्क्रिय
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बता दें, जवानों ने जंगल व सड़क में 5 किलो व 15 किलो का टिफिन बम बरामद कर उसे निष्क्रिय किया।
देखें वीडियो:
https://youtube.com/shorts/RvW5FrvX_Hg
दरअसल, मामला बकरकट्टा थाना क्षेत्र के नवागांव व काशीबेहरा व लमरा का हैं। जहां जिला पुलिस बल व आइटीबीपी की सयुक्त कार्रवाई की दौरान बम बरामद किया है। बता दें, नक्सलियों द्वारा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस टिफिन बम को लगाया गया था।