बड़ी खबर: 16 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अवैध नशीली प्रदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन अनुसार क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर मां शारदा ट्रैवल बस cg0 30172 में एक हुलिया अनुसार संदिग्ध व्यक्ति बस में सवार अपने पास एक पिट्ठू बैग व एक थैला में अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ अपने पास रखा हुआ की सूचना मिली थी जो कि रायपुर की ओर जा रहे थे एवं बोलचाल में इस क्षेत्र के व्यक्ति नहीं लग रहे…
पुलिस टीम द्वारा मैनपुर मुख्य मार्ग से लगे बस स्टैंड मैं बस रुकवाया गया, बस में चढ़कर देखने पर मुखबीर के बताए हुलिए के अनुसार व्यक्ति बस में बैठे हुए मिला जिससे पूछताछ करने पर अपने पास रखें एक पिट्ठू बैग व अपना नाम नरेश महल पिता विश्वमित्र महल उम्र 23 साल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ीसा का रहने वाला बताया। पिट्ठू बैग वह एक थैला खोलकर देखने पर भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्यवाही की जा रही है।