VIDEO: 11 सूत्री मंगा लेकर आदिवासी ग्रामीण उतरे सड़क पर, दो हज़ार से अधिक लोगो ने निकली रैली
बीजापुर। आज बीजपुर में 11 सूत्री मंगा लेकर आदिवासी ग्रामीण सड़क पर उतरे हैं, आपको बता दें ग्रामीण तेंदूपत्ता, महुआ,आमचूर समेत वनोपज में दर बढ़ाने को रैली निकाली हैं।
देखें वीडियो:
सुबह 6 बजे से बीजापुर ज़िला मुख्यालय में 2000 हज़ार से अधिक ग्रामीणों ने रैली निकाली और बीजापुर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।