अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने मे मोहला पुलिस को मिली बडी सफलता, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल, अपनी प्रेमिका की हत्या की योजना मे असफल युवक ने दोस्त की हत्या को दिया अंजाम
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मोहला के तिहारा चौक में 2 सितंबर के आधी रात को एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। जिस पर शरीर मे कुलहाड़ी से कई वार के करने के निशान थे ।खून से लथपथ लाश को देखकर ही हत्या की आशंका ला रहे थे। जिसके बाद सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना मे जूट गये। वही लाश किसी है इसकी पहचान नही हुई थी वही पता तलाश मे 14 सितंबर को अज्ञात मृतक युवक की पहचान रामू ऊर्फ रामलाल पासवान 20 वर्ष वार्ड नं 12 भोरदस जिला समस्तीपुर बिहार के रूप मे पहचान हुई। जो की राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के राजस्थान ढाबा मे काम करना.पहचान हुई। वही ढाबा से लगा शहजाद गैरेज मे काम करने वाला युवक खुमान साहू उर्फ बिट्टू की गहरी दोस्ती थी इसकी जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद मोहला पुलिस ने खुमान साहू को अपने साथ मोहला लाकर पूछताछ किया। जिसके बाद.खुमान ने अपना जुर्म कबूलते पुलिस को बताया की खुमान अपने प्रेमिका से परेशान था और उसे मारने की योजना बनाकर एक कुलहाड़ी रखा था और अपने प्रेमिका को फोन कर बुलाना चाह कर हत्या करना चाहता था पर प्रेमिका का मोबाइल बार बार मोबाइल बंद बताने से खुमान बहुत घूस्से मे थे वही खुमान का दोस्त मृतक रामू खुमान को बार बार घर जाने के लिए कह रहा.था जिसके बाद खुमान साहू और अधिक क्रोधित हो उठा और जो कुलहाड़ी अपने प्रेमिका को मारने के लिए रखा था ।उसी कुलहाड़ी से अपने दोस्त रामू ऊर्फ रामलाल पासवान के ऊपर कुलहाड़ी से लगातार प्राणघात हमला कर दोस्त को मौत के घाट ऊतार दिया और लाश की पहचान ना हो सके उसके लिए सर.पर पत्थर से वार कर पहचान बिगाडने की भी कोशिश किया था लेकिन आखिर कार मोहला पुलिस ने दोस्त की हत्या को अंजाम देने वाले युवक खुमान साहू को.गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की है।