December 23, 2024

Happy April Fools 2021 : अगर आप भी किसी खास को अप्रैल फूल्स डे पर बनाना चाहते हैं मूर्ख, तो भेजें ये मैसेज

0
aprail fool

भुपेश एक्स्प्रेस| आज 1 अप्रैल के दिन पूरी दुनिया में फूल डे मनाया जाता है. इस दिन लोग बिना झिझक के अपने दोस्तों और परिजनों के साथ मजाक करते हैं. अप्रैल फूल के प्रैंक, मजाक से तो हर शख्स अच्छे से वाकिफ होगा. अप्रैल महीने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. जिस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को तरह-तरह के तरीके अपनाकर उल्लू बनाते हैं.

https://youtu.be/_6XwlDszG0I

इस दिन लोग एक-दूसरे को व्हाट्सऐप, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजकर उल्लू बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. लोग एक दूसरे को शायरी और कोट्स भेजकर भी इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अप्रैल फूल की शायरी या कोट्स भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहतरीन शायरी या संदेश. इन्हे भेजकर आप भी अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकते हैं.

यहां देखिए फूल डे की मजेदार शायरी

https://youtu.be/7XGX9Fnj1xo

1. आज पता है क्या है, 1 अप्रैल
यह दिन तुम्हारा है मेरे दोस्त, खूब मस्ती करो
मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से
हार्दिक शुभकामनाएं…।

2. जब आप आईने के पास जाते हो तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब आप आईने से दूर जाते हो तो मियां आईना भी कहता है खूब बनाया अप्रैल फूल, अप्रैल फूल
हैप्पी अप्रैल फूल डे

https://youtu.be/ZyNdUMrq1EY

3. गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और अप्रैल फूल इस मैसेज को इत्मीनान से पढ़ रहा है.
हैप्पी अप्रैल फूल डे

4. जब तूफान में बादल फटा तो
मुझे कुछ याद आया, जब
मंदिर में घंटा बजा तो मुझे कुछ याद आया,
अरे यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
दोस्तों अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले तेरा
नाम याद आया
हैप्पी अप्रैल फूल डे

https://youtu.be/CtiROsWFSuk

5. 2 अक्टूबर- गांधी जी के लिए
14 नवंबर-नेहरू जी के लिए
24 अप्रैल- सचिन के लिए
15 अगस्त- आजादी के लिए
1 अप्रैल- सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए दोस्त, सो एंजॉय योर डे
हैप्पी अप्रैल फूल

6. दोस्तों लड़कियों के पीछे भागना एक भूल है
इन लड़कियों पर पैसे लुटाना भी फिजूल है
अगर किसी लड़की ने I LOVE YOU बोल दिया
तो खुश मत हो जाना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed