December 23, 2024

कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, मिले 4,500 से अधिक नए पॉजिटिव मरीज… वहीँ 28 की मौत

0
कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट, मिले 4,500 से अधिक नए पॉजिटिव मरीज… वहीँ 28 की मौत

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है जो अपनी पहली लहर से भी अधिक घातक है। प्रदेश में संक्रमण के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि बुधवार को एक दिन में 4 हजार 563 नये मरीज मिले हैं। यह प्रदेश में एक दिन में मरीजों के मिलने की सर्वाधिक संख्या है।बुधवार को सामने आये नये संक्रमित मरीजों में से राजधानी रायपुर के ही 1291 लोग हैं। इनको मिलाकर रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 6469 हो गई है। रायपुर में अभी तक 65 हजार 672 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में से एक दुर्ग में बुधवार 1199 मरीज मिले। यहां अब 9 हजार 55 मरीज सक्रिय हैं। संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की संख्या बढ़कर 39 हजार 72 हो चुकी है। वहीं राजनांदगांव में 400, बिलासपुर में 224, बेमेतरा में 141, धमतरी में 130, महासमुंद में 129, बालोद में 119 और बलौदा बाजार जिले में 101 नये मरीज मिले हैं।आपको बता दें, प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 28 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में सर्वाधिक 9 लोग रायपुर के ही हैं। रायपुर के अशोक नगर, श्याम नगर, कृष्णा नगर, मोवा, गायत्री नगर, टिकरापारा, श्रीनगर रोड और बुढ़ापारा इलाके के 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं दुर्ग जिले में 7 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed