कोरोना ने जिला जेल को लिया चपेट में,16 बंदी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जेल विभाग में मचा हड़कंप
संवाददाता – अजय दास
जांजगीर चाम्पा – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है । अब कोरोना ने जिला जेल के चपेट में ले लिया है । दरअसल जिला जेल के 16 बंदी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । ऐसे में कोविड अस्पताल में 2 बंदी को भर्ती कराए गए है। बाकी के 14 पॉजिटिव मिले बंदियों को एक बैरक में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक जेलर एसके साहू ने बताया कि अभी जिला जेल में वर्तमान में 241 बंदी है।