केंद्र सरकार पर आरोप,कोरोना निपटने के लिए कर दिया हाथ खड़ा – कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे
रायपुर– राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी…इसके साथ … उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है.. पहले हर हफ्ते केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए एडवाइजरी जारी की जाती थी मगर अब डेढ़ माह से कोई एडवाइजरी देना बंद कर दिया है। दूसरे शब्दों में कहें तो केंद्र सरकार कोरोना निपटने के लिए हाथ खड़ा कर दिया है। बड़े दुर्भाग्य की बात है ।