December 23, 2024

VIDEO: पुलिस ने आधी रात चलाया ऑपरेशन, घर में घुसे दो चोर को किया गिरफ्तार… महिला की बचाई जान

0
IMG_20210328_134605

संवाददाता : विजय पचौरी

बस्तर| बस्तर पुलिस कि हर तरफ हो रही सराहना मामला जगदलपुर का है जब दो अंतर राज्य चोर रात के दो बजे तीन मंजिला मकान में चोरी करने के इरादे से घुस गए और चोरी कर रहे थे तभी महिला की नींद टूटी महिला ने दरवाजे से झांककर देखा तो चोर उनके घर में चोरी कर रहे थे|

देखें वीडियो:

https://youtu.be/LY4R8VVY_fA

महिला ने सतर्कता पूर्ण अपना कमरा बंद किया और आस-पड़ोस के मोहल्ले वाले को फोन करके बताया साथ ही जगदलपुर टीआई एमन साहू को भी कॉल किया| एमन साहू ने रात को 2:30 बजे महिला का फोन उठाया| महिला ने पूरी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक टीम महिला के घर पहुंची और आधी रात ऑपरेशन चलाया| घर चारों तरफ से बंद था इसके बाद पुलिस किसी प्रकार घर में घुसी और चोरों को धर दबोचा|

https://youtu.be/LY4R8VVY_fA

चोरों के पास से चोरी के पैसे और जेवरात भी पुलिस ने बरामद किए हैं दोनों चोर बंगाल और उड़ीसा के बताए गए हैं | इस सराहनीय कार्य से बस्तर पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है| वही महिला ने भी बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और सिटी कोतवाली एमन साहू का बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया है |

https://youtu.be/LY4R8VVY_fA

वही एसपी दीपक झा ने बताया है कि पुलिस हर काम के लिए तात्पर्य खड़ी हुई है, जो भी शिकायत आती है उसका तुरंत ही निराकरण कर लिया जाता है| आगे भी यह कार्य चलते रहेंगे इन चोरों की गिरफ्तारी में जो भी पुलिसकर्मी थे उन्हें इनाम भी दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed