एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी: राजधानी स्थित इस कंपनी में काम करने वाले दंपत्ति को मेहनत का पैसा मांगना पड़ा महंगा, सेठ ने गुण्डे भेजकर करवाई पिटाई… पिछले 3 साल से नही मिला हैं वेतन
रायपुर। ‘एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी’ यह कहावत इस मामले से जुड़े पीड़ित दंपत्ति के सेठ पर ठीक बैठता है। दरअसल, रायपुर के उरला मेटल पार्क स्थित बालाजी फेब्रिकेटर में काम करने वाली मध्यप्रदेश के डिंडौरी निवासी दंपत्ति को अपनी मेहनत का पैसा मांगना महँगा पड़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन साल से सुरक्षा गार्ड की नोकरी करने वाले प्रकाश सिंह परस्ते और उनकी पत्नी कौशल्या बाई परस्ते समेत 3 मासूम बच्चो के साथ बेदम पिटायी कर फेक्ट्री से सामान निकालकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है।
पीड़ित दंपत्ति ने बताया बीती रात कंपनी के संचालक धनराज ध्रुव ने किन्नर और मुक्ति मोर्चा के भवानी सिंह समेत गुंडे बुलवाकर घर से सामना फेंककर भगाया साथ ही रात में आये किन्नर और गुंडो द्वारा सोना चांदी लूटकर ले जाने का आरोप भी लगाया है।
दुःख की बात है की इस घटना के बाद पूरे परिवार ने सड़क पर खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारी। जब हमने पीड़ित दंपत्ति से बात की तो उन्होंने कल की घटना से रुबरु कराया और बताया कि वह लोग वर्ष 2018 से यहां पर है तथा काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें एक भी महीने का वेतन ना मिलने के कारण कंपनी के ठीक सामने छोटा सा होटल खोलकर नाश्ते वह इत्यादि बेचकर 5 सदस्यों का पेट पालना पड़ा।
उन्होंने बताया कि कल की वारदात के बाद पुलिस वहां पहुंची और घटना की समीक्षा की। फिलहाल पीड़ित दंपति व फैक्ट्री के मालिक उरला पुलिस थाना में मौजूद है। पुलिस दोनों की सुनवाई कर मामले की तह तक जाकर निष्कर्ष निकालेगी और इंसाफ दिलाएगी। हालांकि पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस द्वारा कोई सुनवाई न करने का भी आरोप लगाया था।