December 23, 2024

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बिगड़ी तबीयत, आर्मी अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
india president

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें सीने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद उनका रूटीन चेकअप किया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आर्मी हॉस्पिटल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका हालचाल लिया है।

पीएमओ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बेटे से बातचीत की है और उनका हालचाल जाना है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी के साथ खुद अस्पताल जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed