December 23, 2024

VIDEO: सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले अब हो जाएं सतर्क, यातायात पुलिस अब इन पर कर रही है कड़ी कार्यवाही

0
IMG_20210326_171610

संवाददाता: विजय पचौरी

जगदलपुर| जगदलपुर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए यातायात विभाग द्वारा तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश है ।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/JZZH66XE7Kg

निर्देश का पालन करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर एवं यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाफ के द्वारा हाईवे व अन्य मार्गों पर कार्यवाही किया जा रहा है कार्यवाही के दौरान वाहनों की जब्ती चलानी व निलंबन की कार्यवाही भी की जा रही है यातायात विभाग द्वारा सदैव गति सीमा पर चलने वाली गाड़ियों को ही मान्य किया जाता है अनियंत्रित और ओवर स्पीड के वाहनों को कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया जाता है ।

https://youtu.be/JZZH66XE7Kg

उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर ने बतलाया कि दुर्घटनाओं को कमी लाने के लिए यातायात विभाग सदैव मुस्तैद है ओवर स्पीड में कमी लाने के लिए स्पीड रडार गन का प्रयोग किया जाता है जिसमें वाहन की नंबर स्पीड इत्यादि अन्य आवश्यक जानकारी मिल जाती है इसका फोटो वीडियो क्लिप बन जाता है जिसे वाहन मालिक या चालक को दिखाया जाता है जिससे उसे अपनी गलती स्वीकार करने में कोई कमी नहीं होती है स्पीड चालन करने वाले वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है स्पीड राडार से वाहन की स्पीड व अन्य जानकारी मिल जाती है इससे कोई भी तीव्र या अनियंत्रित वाहन चालन करने वाला बच नहीं सकता।

https://youtu.be/JZZH66XE7Kg

पुलिस अधीक्षक महोदय का सख्त निर्देशन है कि वाहन संतुलित और मध्यम गति से ही चालन हो इससे दुर्घटनाओं में कमी होती है लोग सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं और किसी भी समस्या की स्थिति निर्मित नहीं होती है जो गति सीमा को पार करता है या ओवरस्पीडिंग की चालन करता है उस पर यातायात विभाग सदैव कार्यवाही करता है।

https://youtu.be/JZZH66XE7Kg

उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर ने बताया* कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी लोगों को गति सीमा में चलने की समझाइश के साथ-साथ जो अनियंत्रित या औवर स्पीड में चल रहे हैं उन पर कार्यवाही किया जा रहा है विगत 1 सप्ताह के दौरान जिन्होंने ओवरस्पीडिंग या अनियंत्रित वाहन चालन किया है उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया विगत 1 सप्ताह में 30 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed