छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 2106 नए पॉजिटिव मरीज वहीं 28 की मौत
रायपुर। प्रदेश में बुधवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार से पार पहुंचे गई। बता दें, जारी मेेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 2106 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 479 है। इसमें अस्पताल से डिस्चार्ज 49 और होम आइसोलेशन से 430 लोग स्वास्थ्य हुए है।
प्रदेश में वर्तमान सक्रिय मरीजों की संख्या 11934 हैं। वहीं कोरोना और अन्य बीमारियों से मरने वालों की संख्या 28 रही। वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 793 कोरोना मरीज मिले हैं वहीं रायपुर से 573 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है।