December 24, 2024

VIDEO: बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने महिलाओं के लिए लगाया शिकायत बॉक्स

0
IMG_20210324_190210

संवाददाता: विजय पचौरी

जगदलपुर| बस्तर में बस्तर पुलिस ने महिलाओं की सुविधा के लिए शिकायत बॉक्स शहर में लगवा दिए हैं जिस प्रकार से लोग पोस्ट ऑफिस के बॉक्स में लेटर डालते हैं उसी तर्ज पर बस्तर पुलिस शहर के 5 स्थानों पर शिकायत बॉक्स लगवाए हैं|

देखें वीडियो:

https://youtu.be/KOJ0KG41S-8

शिकायत बॉक्स सिर्फ महिलाओं के लिए ही होगी जिससे महिलाओं को इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है जो भी शिकायत होगी इस बॉक्स में महिलाएं डाल सकती हैं जगदलपुर के 5 स्थानों पर इन बॉक्सको को लगाया गया है कोतवाली चौक संजय बाजार चौक धरमपुरा माडिया चौक आमागुड़ा चौक इन बॉक्सको लगाया गया है|

https://youtu.be/KOJ0KG41S-8

महिलाओं को इससे अच्छी खासी सुविधाएं मिलेंगी जो भी शिकायत महिलाओं की होंगी वह इस बॉक्स में डालेंगे प्रतिदिन इनबॉक्स को खोला जाएगा जो भी शिकायत होगी उसे लेकर के महिला सेल में महिलाएं पहुंचेंगे और जांच करके शिकायत का निराकरण करेंगे तो बस्तर पुलिस लगातार लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed